हार के साथ ख़त्म हुआ भारत का अभियान ,योगेश्वर के ब्रॉन्ज जीतने की उम्मीद भी खत्म
रियो ओलंपिक के अंतिम दिन भारत के पदक जीतने की आखिरी उम्मीद को बड़ा झटका लगा है. 65 किलोग्राम वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती से भारत के पहलवान योगेश्वर दत्त बाहर हो गए हैं.मंगोलिया के पहलवान एम गैंजोरिग से पहले ही बाउट में 3-0 से हारने के बाद योगेश्वर के ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद बाकी थी लेकिन गैंजोरिग के क्वार्टर फाइनल में रसिया फेडरेशन के सोसलान रामोनोव के हाथों 6-0 से हारते ही योगेश्वर भी मेडल दौड़ से बाहर हो गए.अगल मंगोलियाई पहलवान फाइनल में पहुंच जाते तो योगेश्वर के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होता.भारत के पहलवान योगेश्वर दत्त क्वालीफिकेशन राउंड में मंगोलिया के एम गैंजोरिग से 0-3 से हार गए. इससे भारत के गोल्डन उम्मीदों को बड़ा झटका लगा.लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले योगेश्वर शुरू से ही गैंजोरिग पर पकड़ नहीं बना सके, जो बहुत तेजी से मूव कर रहे थे.शुरूआती पीरियड में गैंजोरिग ने योगेश्वर की निष्क्रियता के कारण 30 सेकेंड में एक अंक हासिल किया और 1-0 से बढ़त बनायी.इसके बाद गैंजोरिग रक्षात्मक स्थिति से अचानक आक्रामक हो गये और उन्होंने योगेश्वर को गिराकर तेजी से दो अंक जुटा लिये.पहले पीरियड में अब बस एक मिनट बचा था, लेकिन योगेश्वर अपने प्रतिद्वंद्वी पर शिंकजा कसने में नाकाम रहे और ब्रेक तक 0-3 से पिछड़ गये.घुटने की चोट से जूझने के बाद इस साल मार्च में रियो खेलों के लिये क्वालीफाई होने वाले योगेश्वर से दूसरे पीरियड में रूख पलटने की उम्मीद थी लेकिन वह वापसी नहीं कर सके.बाउट के अंतिम मिनट में उसने अपने प्रतिद्वंद्वी को गिराने की कोशिश की लेकिन सारे प्रयास विफल रहे.
रियो ओलंपिक के अंतिम दिन भारत के पदक जीतने की आखिरी उम्मीद को बड़ा झटका लगा है. 65 किलोग्राम वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती से भारत के पहलवान योगेश्वर दत्त बाहर हो गए हैं.मंगोलिया के पहलवान एम गैंजोरिग से पहले ही बाउट में 3-0 से हारने के बाद योगेश्वर के ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद बाकी थी लेकिन गैंजोरिग के क्वार्टर फाइनल में रसिया फेडरेशन के सोसलान रामोनोव के हाथों 6-0 से हारते ही योगेश्वर भी मेडल दौड़ से बाहर हो गए.अगल मंगोलियाई पहलवान फाइनल में पहुंच जाते तो योगेश्वर के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होता.भारत के पहलवान योगेश्वर दत्त क्वालीफिकेशन राउंड में मंगोलिया के एम गैंजोरिग से 0-3 से हार गए. इससे भारत के गोल्डन उम्मीदों को बड़ा झटका लगा.लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले योगेश्वर शुरू से ही गैंजोरिग पर पकड़ नहीं बना सके, जो बहुत तेजी से मूव कर रहे थे.शुरूआती पीरियड में गैंजोरिग ने योगेश्वर की निष्क्रियता के कारण 30 सेकेंड में एक अंक हासिल किया और 1-0 से बढ़त बनायी.इसके बाद गैंजोरिग रक्षात्मक स्थिति से अचानक आक्रामक हो गये और उन्होंने योगेश्वर को गिराकर तेजी से दो अंक जुटा लिये.पहले पीरियड में अब बस एक मिनट बचा था, लेकिन योगेश्वर अपने प्रतिद्वंद्वी पर शिंकजा कसने में नाकाम रहे और ब्रेक तक 0-3 से पिछड़ गये.घुटने की चोट से जूझने के बाद इस साल मार्च में रियो खेलों के लिये क्वालीफाई होने वाले योगेश्वर से दूसरे पीरियड में रूख पलटने की उम्मीद थी लेकिन वह वापसी नहीं कर सके.बाउट के अंतिम मिनट में उसने अपने प्रतिद्वंद्वी को गिराने की कोशिश की लेकिन सारे प्रयास विफल रहे.
No comments:
Write comments