Tuesday, 9 August 2016

अभिनव बिंद्रा मामूली अंतर से पदक से चूके,शोभा डे के शर्मनाक ट्वीट से फूटा लोगों का गुस्सा

अभिनव बिंद्रा मामूली अंतर से पदक से चूके,शोभा डे के शर्मनाक ट्वीट से फूटा लोगों का गुस्सा

अभिनव बिंद्रा कांस्य पदक के शूट आफ में मामूली अंतर से चूक गए जिससे वह रियो ओलंपिक खेलों में भारत को उसका पहला पदक नहीं दिला पाए। भारत को अब भी पहले मेडल का इंतजार है।लगातार पांचवें और अपने अंतिम ओलंपिक में खेल रहे बिंद्रा को रजत पदक विजेता उक्रन के सेरही कुलीश के खिलाफ पुरूष 10 मीटर एयर राइफल शूट आफ में 10.5-10 अंक से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे वह चौथे स्थान पर रहे। बाद में पता चला कि बिंद्रा अपनी बंदूक में समस्या के बावजूद खेल रहे थे।लंदन ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता और बिंद्रा के साथी निशानेबाज गगन नारंग हालांकि फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन की शुरूआत से पहले बीजिंग 2008 खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा कुर्सी से अपनी बंदूक के साथ गिर गए जिससे उनकी राइफल की ‘साइट’ टूट गई।जानीमानी लेखिका शोभा डे अपने एक नए ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गई हैं। शोभा डे ने सोमवार को ट्वीट किया- 'गोल ऑफ टीम इंडिया ऐट द ओलंपिक्सः रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ। धन और अवसर की ये कैसी बर्बादी है?' अपने इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर शोभा निशाने पर आ गईं। फिर कई लोगों ने उनके इस ट्वीट को अनुचित करार दिया और उनकी जमकर आलोचना की। ट्वीट के बाद शोभा की खूब आलोचना हो रही है। इसे लेकर लोग उन्हें कोस रहे हैं।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +