Monday, 8 August 2016

उज्जैन महाकाल के दर्शनार्थियों की श्रावण मास में उमड़ी भीड़

उज्जैन महाकाल के दर्शनार्थियों की श्रावण मास में उमड़ी भीड़ 

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी में उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़ ने जहां सवारी मार्ग पर रहनेवाले रहवासियों, दुकानदारों को चौंका दिया वहीं सवारी देखकर लौटती भीड़ को देखकर पुलिस विभाग के हाथ पैर फूल गए। आगामी सवारियों में भी इसी तरह से भक्तों की भीड़ बढ़ेगी, यह पूरी संभावना है। सोमवार अपरांह 4 बजे बाबा महाकाल की सवारी जैसे ही मंदिर से नगर भ्रमण पर निकली, भक्तों की भीड़ बाबा की एक झलक पाने को उतावली हो चली। पूरे सवारी मार्ग के दोनों ओर हजारों भक्त जमा थे। सवारी मार्ग के मकानों पर भी भक्त जमा थे। यही स्थिति हरसिद्धि की पाल, रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर चौक की थी। सवारी मार्ग पर इकट्ठा भीड़ के हालात यह थे कि सैकड़ों भक्त बाबा की पालकी को देखने से ही रह गए क्योंकि वे भीड़ में बहुत पीछे थे।इन स्थितियों के चलते सवारी मार्ग पर धक्कामुक्की भी जमकर हुई। एक ओर पुलिस बल रस्से से भीड़ को पीछे कर रहा था तो दूसरी ओर पीछे से धक्का आ रहा था। इन हालातों में महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के हाल बुरे थे। वे चक्की के दो पाट की तरह पिसा रहे थे। कई महिलाएं एवं बच्चे बिलख पड़े। इधर सवारी देखने के बाद भीड़ लौटी तो गलियों में खड़े वाहनों के चलते जाम लग गया। कुछ स्थानों पर भीड़ के धक्के के चलते वाहन भी सडक़ों पर गिर गए।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +