Sunday, 21 August 2016

भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन को आदर्श बनाने की जबलपुर सांसद की कोशिश, रेलवे चुप

भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन को आदर्श बनाने की जबलपुर सांसद की कोशिश, रेलवे चुप

देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाने वाला भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन लम्बे समय से विकास के लिए तरस रहा है। भेड़ाघाट के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच अपनी खास पहचान रखने वाले धुआंधार के दृश्य को देखने के लिए शहर ही नहीं देश व विदेश से रोजाना हजारों लोग सडक़ मार्ग से आने मजबूर हैं। हकीकत यह है कि भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन को वर्ष 2014 में आदर्श स्टेशन की श्रेणी में रख तो दिया गया है, लेकिन यह स्टेशन दो वर्ष बाद भी विकास के लिए तरस रहा है।जानकारी के अनुसार इस स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाने की घोषणा के बाद वर्ष 2015 के नवम्बर माह में सांसद राकेश सिंह ने जीएम व डीआरएम के साथ हुई बैठक में भेड़ाघाट स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाए जाने के लिए कुछ खास सुझाव दिए थे। सांसद द्वारा दिए गए सुझाव पर त्वरित गति से काम करने के लिए जोन महाप्रबंधक व मंडल प्रमुख ने हामी भी भरी थी, लेकिन बाद में बात आई गई हो गई और अब भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन का आलम यह है कि जो हालात वर्षों पहले थे वे आज भी जस के तस बने हुए हैं।फुटओवर ब्रिज का निर्माण अति आवश्यक है ताकि यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में कठिनाई का सामना न करना पड़े। स्टेशन का प्लेटफार्म काफी पुराना है और नीचे भी है। जिससे खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को ट्रेन में चढऩे व उतरने में समस्या के साथ ही गंभीर घटना की आशंका भी बनी रहती है। इसलिए यहां अन्य स्टेशन अनुरूप मानक प्लेटफार्म का निर्माण कराना, यात्रियों के लिए नए प्रतीक्षालय का निर्माण किया जाना चाहिए। ट्रेन क्रमांक 51671 फास्ट पैसेंजर गाड़ी के स्टॉपेज की लंबित मांग को पूरा करना।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +