Wednesday, 31 August 2016

मूसलाधार बारिश से दिल्ली हुई पानी-पानी, उड़ानों पर भी असर

मूसलाधार बारिश से दिल्ली हुई पानी-पानी, उड़ानों पर भी असर
 
बुधवार सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते एक बार फिर से दिल्ली और एनसीआर में जन जीवन ठप हो गया है। सड़कों पर अधिक पानी भरने और चौराहों की रेड लाइट की बिजली गुल होने से ट्रैफिक जाम का बुरा हाल है। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है। घने बादल के कारण अंधेरा छाया हुआ है। बारिश के कारण कम से कम दो दर्जन उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। इनमें 11 फ्लाइट दिल्ली से उड़ान भरने वाली थीं और 13 फ्लाइट यहां लैंड होने वाली थीं। खराब मौसम के कारण एक विमान को रूट बदलकर जयपुर भेजा गया। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी, साउथ और साउथ-ईस्ट एनसीआर के साथ दिल्ली, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका, आरकेपुरम, गुड़गांव, गाज़ियाबाद, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोयडा, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ और रोहतक में बारिश जारी रहेगी।पिछले दिनों भयानक जाम झेल चुके गुड़गांव की पुलिस ने इस मामले में ट्विटर पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस अडवाइजरी में कहा गया है, 'भारी बारिश के कारण आप सभी को सलाह दी जाती है कि लेन अनुशासन का पालने करें। हमलोग अपनी ड्यूटी पर डटे हैं ताकि आपको ज्यादा समस्या नहीं हो।' उल्लेखनीय है कि सोमवार को भारी बारिश के कारण अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी आईजीआई एयरपोर्ट से आते वक्त एक घंटे तक जाम में फंसे रह गए थे। बुधवार को भी अमेरिका के विदेश सचिव जॉन केरी आज दिल्ली के धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले थे लेकिन भारी बारिश के चलते यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।दिल्ली के आईआईटी में एक कार्यक्रम में आज बारिश के बीच पहुंचे जॉन कैरी ने राजधानी में हो रही बारिश पर चुटकी लेते हुए कहा, 'पता नहीं आप सब कैसे यहां पहुंचे? आपने जरूर नाव की मदद ली होगी यहां तक पहुंचने के लिए।'दिल्ली में हो रही लगातार बारिश से पानी भरने के कारण कई मुख्य मार्गों पर जाम लगा हुआ है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रिंग रोड धौला कुआं, भैरो रोड से मथुरा रोड, इग्नू रोड, आईपी फ्लाइओवर से सराय काले खां, बारापुला फ्लाइओवर से डीएनडी, रिंग रोड महारानी बाग, लाजपत नगर, राजा गार्डन, जिमखाना से त्रिमूर्ति मार्ग में पानी भरने से जाम लगा हुआ है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +