Monday, 29 August 2016

राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों को दिया राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड

राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों को दिया राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को रियो ओलंपिक में पदक विजेता पीवी सिंधू और साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा कर्माकर और शूटर जीतू राय को देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार 'राजीव गांधी खेल रत्न' से सम्मानित किया।श्री प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के भव्य दरबार हॉल में चार खिलाडिय़ों को खेल रत्न प्रदान करने के अलावा 15 खिलाडिय़ों को अर्जुन पुरस्कार , छह कोचों को द्रोणाचार्य अवार्ड, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार, तेनजिंग नोर्गे साहस पुरस्कार और मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी 2015-16 प्रदान की।इस साल ओलंपिक वर्ष होने के बाद और इन चार खिलाडिय़ों के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें खेल रत्न से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह में खेल मंत्री विजय गोयल भी मौजूद थे। सरकार ने एक विशेष नियम बनाया है जिसके तहत ओलंपिक वर्ष में एक से अधिक खिलाड़ी को खेल रत्न दिया जा सकता है। सिंधू ने व्यक्तिगत मुकाबले में फाइनल में पहुंचकर रजत पदक जीता जबकि साक्षी मलिक ने महिला कुश्ती में कांस्य पदक अपने नाम किया। दीपा करमाकर जिमनास्टिक की वल्र्ड स्पर्धा में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए चौथे स्थान पर रहीं। जीतू राय रियो में अपनी एक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे थे जबकि पिछले दो वर्षों में उनका लगातार शानदार प्रदर्शन रहा था।यह पहला मौका है जब एक साथ चार खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने खेलप्रमियों को मुबारकबाद दी है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +