Friday, 5 August 2016

रियो ओलंपिक खेलों पर डाक टिकटों की स्मारिका जारी

रियो ओलंपिक खेलों पर डाक टिकटों की स्मारिका जारी

संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को रियो ओलंपिक खेलों पर डाक टिकटों की स्मारिका जारी की। उन्होंने कुश्ती, बैडमिंटन, शूटिंग और बॉक्सिंग खेलों पर डाक टिकटें जारी की।इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस अनोखे पहल से रियो ओलंपिक में जाने वाले भारतीय एथलीटों को प्रेरणा मिलेगी। डाक विभाग हमेशा देशभक्ति की भावना जागृत करने और राष्ट्रीय हित की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण अवसरों पर विशेष डाक टिकट जारी करते रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार भारत से रिकार्ड संख्या में खिलाड़ी रियो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं और हम आशा करते हैं कि हमें यह सकारात्मक परिणाम मिलेगा।सिन्हा ने कहा कि डाक विभाग द्वारा इस तरह टिकटों को जारी करने से देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान इस खेल प्रतियोगिता की ओर जाएगा।युवा कार्यक्रम और खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल सहित खेल सचिव बी वी सुधाकर और युवा कार्यक्रम और खेल सचिव राजीव यादव भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +