Monday, 15 August 2016

केजरीवाल सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई

केजरीवाल सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण के बाद दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का एलान किया. केजरीवाल ने कहा कि इससे गरीबों और मध्यमवर्ग के लोगों की जिंदगी बेहतर होगी.केजरीवाल ने पीएम मोदी और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी दिल्ली की तरह न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की मांग की है.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ध्वजारोहण के बाद भाषण के दौरान मोदी सरकार पर हमला किया.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में झंडा फहराया और गुब्बारे छोड़े. इसके बाद भाषण में उन्होंने मोदी सरकार पर दिल्ली सरकार के अधिकार छीनने के आरोप लगाए.केजरीवाल ने कहा ‘पिछले 24 सालों से दिल्ली में चुनाव हो रहे हैं. उस दिल्ली सरकार को को कुछ विषयों को छोड़ कर समाधान करने के अधिकार थे लेकिन पिछले साल से चुनी हुई सरकार के एक-एक अधिकार वापिस लिए जा रहे हैं’

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +