Monday, 1 August 2016

कांवड़ियों का स्वागत कर, धर्मलाभ उठाएं: रामेश्वर शर्मा

कांवड़ियों का स्वागत कर, धर्मलाभ उठाएं: रामेश्वर शर्मा

कांवड़यात्रा के संयोजक-विधायक रामेष्वर शर्मा ने भोपाल वासियों से कांवड़ियों के स्वागत का आग्रह करते हुए कहा कि हिन्दु धर्म में श्रावण मास के दौरान कांवड़यात्रा का विषेष महत्व है। ‘‘कर्मश्री’’ द्वारा मध्यभारत के धर्मावलंबियों के लिए लगातार 9 वर्षों से कांवड़यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में इस बार 7 हजार से अधिक कांवड़िए शामिल हैं जिन्होनें कांवड़जल लाकर प्रत्यक्षतः पुण्यलाभ अर्जित किया है। लेकिन जो लोग कांवड़ लाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें निराष होने की जरूरत नहीं है, वे कांवड़ियों का स्वागत कर पवित्र श्रावण मास में पुण्यलाभ अर्जित कर सकते है। उन्होने कहा कि कांवड़ियों का उत्साहपूर्वक स्वागत करने वाला व्यक्ति भी धर्मलाभ प्राप्त करता है। इसके अलावा कांवड़यात्रा में जिस किसी ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया हो वह भी पुण्य का भागी बनता है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +