सावन सोमवार के पावन दिवस पर शिव भक्त कावंडियों के प्रवेश से भगवा हुआ भोपाल
कांधे पर आस्था की कांवड़ और मन में भक्ति का भाव लिए ‘‘कर्मश्री’’ की कांवड़यात्रा में शामिल 7 हजार से अधिक कांवड़िए श्रावण सोमवार के पावन दिन आज सुबह भोपाल में प्रवेष कर चुके हैं। तीसरे दिन की कांवड़यात्रा आज सुबह 7 बजे मंडीदीप से पुनः प्रारंभ हुई। यहां से रानी पिपलिया, कोटरा, खांडाबड़, सुरैया नगर, भोजनगर, बंदोरी, अमरावद कलां, शोभापुर, पचामा, गोल, कालापानी, बोरदा, इनायतपुर होते हुए 11ः30 बजे मदर टेरेसा स्कूल तक आ पहुंची है। यहां कांवड़ियों के दोपहर भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके पहले भोपाल में प्रवेष के बाद हुजूर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में नागरिकों ने कांवड़यात्रा के संयोजक और अपने लाड़ले विधायक रामेष्वर शर्मा सहित सभी कांवड़ियों का जोरदार स्वागत किया। बालाराम मीणा, विजय पटेल सरपंच, तुलसीराम छाबड़ा, महेष नरवरिया, कोमल तोमर, बृजेष मीणा, राजेष दुबे अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों द्वारा अपने-अपने ग्रामों में कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। यहां कांवड़ियों के लिए जगह-जगह जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। गौरतलब है कि शनिवार सुबह होषंगाबाद के प्रसिद्ध नर्मदा तट सेठानी घाट से आरंभ हुई कर्मश्री की 9 वीं कांवड़यात्रा तीसरे दिन आज सोमवार को सम्पन्न होगी। इस बार कांवड़यात्रा में 575 स्थानों से आए 7 हजार से अधिक कांवड़िए शामिल हैं। जो कि तीन दिनों के दौरान कांवड़िए 111 किमी पैदल चलकर आज कांवड़यात्रा पूर्ण करेंगे।
No comments:
Write comments