Tuesday, 16 August 2016

आजादी की छुट्टी मनाने पचमढी पहुंचे शिवराज सिंह

आजादी की छुट्टी मनाने पचमढी पहुंचे शिवराज सिंह
 
स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद और शहडोल उपचुनाव से पहले थकान उतारने और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान पचमढी पहुंच गए हैं। यह यात्रा उनकी योजना में थी परंतु घोषित नहीं की गई थी। अत: राजनीति में इसके कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के तमाम आयोजनों में भाग लेने के बाद सोमवार रात करीब 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पूरे परिवार, धर्म पत्नी श्रीमती साधना सिंह एवं दोनों पुत्रों के साथ पचमढ़ी के लिए निकले। इसी के साथ राजधानी में हलचल शुरू हो गई। कयासों का दौर चल रहा है। कोई कह रहा है कि अपने पुत्र कुणाल को अमेरिका न ले जा पाने के कारण सीएम कुणाल के साथ समय बिताने पचमढ़ी गए हैं तो सुनने मिल रहा है कि उनके रिश्तेदार का पचमढ़ी में कोई धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम है। वहीं प्रशासनिक हलकों में जिस बात की चर्चा है वो है कि मिशन 2018 के मद्देनजर सीएम शिवराजसिंह बडा फेरबदल करने वाले हैं और उसी के चिंतन मनन के लिए पचमढ़ी गए हैं। बताते चलें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान अक्सर अपने परिवार को समय दिया करते हैं। यह उनकी नितांत पारिवारक यात्रा है। वो पचमढी की पिकनिक पर हैं और इसकी जानकारी उनके नजदीकी मित्रों को पहले से थी।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +