Monday, 11 July 2016

ट्रेन TICKET BOOK कराने के लिए जरूरी होगा ADHAR CARD!

TRAIN TICKET  BOOK  कराने के लिए जरूरी होगा  ADHAR CARD!

अब जल्द ही यह हो सकता है कि आधार कार्ड के बिना ट्रेन टिकट की बुकिंग नहीं हो। अगर आपने अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्दी से बनवा लीजिए। नहीं तो आप ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही ट्रेन टिकट उसी स्थिति में बुक होगा जब आपके पास आधार कार्ड होगा। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग प्रक्रिया को आधार से जोड़ने की तैयारी में है। इस योजना का उद्देश्य टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाना है ताकि कालाबाजारी पर रोक लगाया जा सके।रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना को रेलवे दो चरणों में लागू करेगा। पहले चरण में वरिष्ठ नागरिक, स्वतंत्रता सैनानी, विकलांग, जैसी आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया जाएगा। दूसरे चरण में सबसे पहले सभी सर्विसेस को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। इसके बाद रेल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड होना जरूरी हो जाएगा।रेलवे का यह फैसला 2015 में आई सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बिल्कुल उल्टा है जिसमें पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम और एलपीजी कनेक्शन के लिए आधार कार्ड के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी। सरकार के आकंड़ों के अनुसार 96 फीसदी लोगों को आधार नंबर दिए गए हैं। रेलवे बोर्ड अधिकारी की मानें तो आधार कार्ड लागू करके रेलवे आसानी से कालाबाजारी पर रोक लगाकर राजस्व में हो रहे घाटे की जांच कर सकेगा।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +