Tuesday, 12 July 2016

SOUTH SUDAN में गोलीबारी में 300 से अधिक की मौत,INDIAN"S को निकालने के लिए बनीTASK-FORCE

SOUTH SUDAN  में गोलीबारी में 300 से अधिक की मौत,INDIAN'S  को निकालने के लिए बनीTASK-FORCE 

दक्षिण सुडान की सेना और पूर्व विद्रोहियों के बीच राजधानी जुबा में कल शाम हुयी गोलीबारी में 300 से अधिक सैनिकों की मौत हो गयी है. विद्रोही नेता से उप राष्ट्रपति बने रिएक मशर के एक प्रवक्ता रोमन नयरजी ने बताया, ‘‘हताहतों की संख्या 300 से अधिक है.’’ उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या में आगे बढ़ोतरी हो सकती है.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार ने दक्षिण सूडान से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के लिए सभी प्रबंध कर लिये हैं। साथ ही स्थिति पर नज़र रखने के लिए एक टास्क-फ़ोर्स का गठन किया गया हैI उन्होंने कहा कि दक्षिण सूडान में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता हैI दक्षिण सूडान में पिछले सप्ताह से गृह युद्द जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है और प्राप्त समाचारों के अनुसार राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के समर्थक सैनिकों के बीच गोलीबारी में लगभग 300 लोग मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैंI विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारत दक्षिण सूडान की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और भारतीय नागरिकों को सलाह (एडवाइजरी) भी दी जा चुकी हैI प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण सूडान में स्थिति संवेदनशील है और भारत इसका निरंतर आकलन कर रहा है I उन्होंने कहा कि भारत की प्राथमिकता अपने नागरिकों की सुरक्षा है और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक क़दम उठाये जा रहे हैंI भारत ने सोमवार को अपने नागरिकों को दक्षिण सूडान में हालात सुधर जाने तक वहां न जाने की सलाह दी और इस विषय में एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी कीI दक्षिण सूडान में भारतीय दूतावास ने भी वहां भारतीय नागरिकों से शांति बनाए रखने के लिए कहा और उनको आश्वस्त किया कि दूतावास भारत सरकार के संपर्क में है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सब प्रकार के तरीके ढूंढे जा रहे हैंI दक्षिण सूडान में लगभग 600 भारतीय नागरिक हैं जिनमें से कुछ भारतीय विदेशी कंपनियों में नौकरियां कर रहे हैं और कुछ ने अपना व्यवसाय शुरू कर दिया हैI

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +