Tuesday, 12 July 2016

PM ने स्वदेश लौटते ही घाटी के लोगों से की शांति की अपील

PM  ने स्वदेश लौटते ही घाटी के लोगों से की शांति की अपील


जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। दो घंटे चली इस बैठक में अफ़्रीकी देशों की यात्रा करके लौटे प्रधानमंत्री को पूरे हालात की जानकारी दी गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिदायत दी है कि घाटी में हिंसा की घटनाएं रोकने के लिए होने वाली पुलिस की कार्रवाई में किसी निर्दोष के साथ किसी भी तरह की ज्यादती नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही पीएम ने हिंसा से जूझ रहे जम्मू कश्मीर राज्य को हर संभव मदद देने को कहा है। प्रधानमंत्री ने लोगों से शांति और अमन बनाए रखने की अपील की है। पीएम मोदी मंगलवार सुबह छह बजे अफ़्रीकी देशों की यात्रा करके देश लौटे हैं। लौटते ही उन्होंने सबसे पहला अहम काम जम्मू कश्मीर के हालात की समीक्षा करने के लिए सुबह 10 बजे अहम बैठक की। कश्मीर में चार दिनों से हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर आला अधिकारियों ने पीएम को रिपोर्ट दी। करीब दो घंटे तक चली बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमां स्वराज और शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल थे। सोमवार को इससे पहले गृह मंत्री ने पर्रिकर, जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर कश्मीर की स्थिति का जायजा लिया था। पीएम मोदी के साथ अफ्रीका गए डोभाल कल ही दौर बीच में छोड़कर वापस आ गए थे।घाटी में बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार एक्शन के मूड में दिख रही है। प्रधानमंत्री के साथ दौरे पर अफ्रीका गये अजीत डोभाल बीच में ही दौरा छोड़कर देश लौट आये तो आज राजनाथ सिंह ने अपना अमेरिका का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। जम्मू कश्मीर के 4 जिलों अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिले में पूरी तरह कर्फ्यू लगा है जबकि बारामुला, सोपोर और कुपवाडा के कुछ इलाकों में कर्फ्यू है। श्रीनगर के आठ थाना इलाकों में और साउथ कश्मीर के 4 जिले में कर्फ्यू है। इसके अलावा खानियार, नौहट्टा, रैनावरी, क्रालकुर्द, सफाकदल, मैसिमा, नूरबाग, हब्बाकदल, महाराजगंज में तनाव है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +