Friday, 22 July 2016

गाली के बदले गाली: MAYABATI के खिलाफ DAYASHANKAR की मां ने दर्ज कराया केस

गाली के बदले गाली: MAYABATI  के खिलाफ DAYASHANKAR  की मां ने दर्ज कराया केस 


गाली के बदले गाली देने के मामले में दयाशंकर की मां की ओर से मायावती समेत बीएसपी के कई बड़े नेताओं पर FIR दर्ज हो गई है. दयाशंकर की पत्नी ने आरोप लगाया है कि गालियों से परिवार सदमे में है और उनकी 12 साल की बेटी दहशत और सदमे से बीमार हो गई है.दया शंकर की मां की तहरीर पर हजरतगंज थाने में बसपा सुप्रीमो मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर, मेवालाल गौतम समेत कुछ और बीएसपी नेताओं के खिलाफ 120B, 153A, 504, 506 और 509 धाराओं में केस दर्ज कराया गया हैमायावती ने अपने कार्यकर्ताओं का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने दयाशंकर को महिला के अपमान का अहसास कराने के लिए अपशब्द कहे. जिससे वो आगे कभी ऐसा शब्दों का प्रयोग ना करें. मायावती ने कहा कि अगर दयाशंकर की मां, पत्नी और बेटी मीडिया में उनके बयान की निंदा करते तो उऩके खिलाफ कुछ नहीं होता.दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने कहा अगर बसपा के लोग मेरा कत्ल कर दे और कहें कि सबक सिखाने के लिए किया तो क्या मायावती तब भी उनका समर्थन करेंगी. स्वाति सिंह ने कहा, ”उनके परिवार को क्यों निशाना बनाया जा रहा है. आखिर, उनकी 12 साल की बेटी, 80 साल की मां और उनकी क्या गलती है ? उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और उन्हें सुरक्षा चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका वास्ता कभी राजनीति से नहीं रहा तो उनके परिवार की महिलाओं को क्यों निशाना बनाया जा रहा है.”इस मामले में अबतक बैकफुट पर चल रही बीजेपी भी मुखर होने लगी है. बीजेपी कह रही है कि हमने गाली देने के आरोपी नेता के खिलाफ कार्रवाई की है अब बीएसपी भी कार्रवाई करे. हालांकि, मायावती अपने कार्य़कर्ताओं के प्रदर्शन को सही ठहराने पर अड़ी हुई हैं. ऐसे में इस मसले पर राजनीति गरमा रही है और आज यूपी में पीएम भी पहुंचने वाले हैं.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +