KABALI का जादू फैंस पर सिर चढ़ कर बोला, फैंस ने मूवी रिलीज होने कुछ इस तरह मनाई खुशी
भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत का जादू उनके फैंस पर सिर चढ़ कर बोलता है।
फिल्म कबाली शुक्रवार (22 जुलाई) को देशभर के थिएटरों में लग चुकी है। जहां
दक्षिण भारत में रजनकांत का क्रेज देखते ही बनता है, वहीं पूरे देश में
फैले उनके फैंस उनकी मूवी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को
लेकर एक जबर्दस्त एक्साइटमेंट थी। ये एक्साइटमेंट हर जगह देखने को मिली।
फिल्म के डाई हार्ड फैन्स इसे अपने-अपने लेवल पर
एंज्वॉय कर रहे हैं। चेन्नई और बेंगलुरु के दफ्तरों ने फिल्म रिलीज के
मौके पर छुट्टी रखी है। ऐसे में हम आपको दिखा रहे हैं किं रजनीकांत के फैंस
की दस तस्वीरें, जिन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके फैंस उनसे
कितना प्यार करते हैं।आज दुनिया भर में रजनीकांत की फिल्म 'क़बाली' रिलीज़
हुई। मुम्बई में इस फिल्म का ज़बरदस्त स्वागत किया गया। मुम्बई के माटुंगा
स्थित अरोरा थिएटर पर ऐसा माहौल देखने को मिला जैसे यह सिनेमा हॉल मुम्बई
में नहीं, चेन्नई में है। सुबह 4 बजे से सिनेमा हॉल के बाहर दर्शकों की बड़ी
भीड़ उमड़ी। यहां 'कबाली' का स्वागत करने दर्शक उमड़े थे। बारिश के मौसम में
जमकर आतिशबाज़ी हुई। रजनीकांत के पोस्टर को दूध से धोया गया। सुबह 6 बजे
पहला शो शुरू हुआ लेकिन सिनेमा हॉल के बाहर दर्शकों की भीड़ कम नहीं हुई।
ढोल ताशे बजाकर रजनी के फैंस नाचते रहे। दर्शक रजनी की फिल्म को सिर्फ
देखने नहीं बल्कि महोत्सव की तरह सेलिब्रेट करने आये थे।सिनेमा हॉल के बाहर
भी सिर्फ 'कबाली' के पोस्टर ही नहीं थे, अलग अलग फैन्स की संस्थाओं ने
'कबाली' के स्वागत के पोस्टर से सिनेमा हॉल को भर दिया था। सिनेमा हॉल के
बाहर ऐसा लग रहा था जैसे किसी त्यौहार का जश्न है। दक्षिण के सुपर स्टार
रजनीकांत की फिल्म का मुम्बई में जिस तरह स्वागत हुआ उस तरह का स्वागत
बॉलीवुड सितारों की फिल्मों का भी देखने को नहीं मिलता है। रजनी की इसी
दीवानगी की वजह से उन्हें 'थलैवा' कहा जाता है।

No comments:
Write comments