Saturday, 23 July 2016

DIGHVIJAY SINGH और उनके बेटे का नाम बीपीएल (BPL) सूची में सिंह ने की कार्रवाई की मांग

DIGHVIJAY SINGH  और उनके बेटे का नाम बीपीएल (BPL) सूची में सिंह ने की कार्रवाई की मांग


कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उन्हें और उनके परिवारीजनों को केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) की सूची में शामिल किये जाने पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। दिग्विजय ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, "मध्यप्रदेश सरकार (जीओएमपी) और भारत सरकार (जीओआई) ने मेरा नाम, मेरे बेटे का नाम बीपीएल की सूची में डाल दिया था। हम सभी कर अदा करते हैं।" दिग्विजय ने कहा , "हमने बीपीएल के अधीन मिलने वाले लाभों को पाने के लिए कभी कोई आवेदन नहीं दिया। यह मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ साजिश है, इसके लिए जो भी जिम्मेदार है उन्हें माफी मांगनी चाहिए और उन्हें सजा भी दी जानी चाहिए।"दरअसल दिग्विजय सिंह का नाम गरीबों को फ्री एलपीजी कनेक्शन देने के लिए तैयार की गई लिस्ट में शामिल है। इतना ही नहीं उनके विधायक बेटे जयवर्धन सिंह का भी नाम इस लिस्ट में है। ये लिस्ट उज्ज्वला योजना के तहत बनाई गई है। स्वयं जिला एवं खाद्य आर्पूति अधिकारी चन्द्रभान सिंह जादौन ने भी इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि उन्हे इसकी जानकारी गैस एजेंसी से मिली है। जादौन के अनुनसार वर्ष 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जातिगत रूप से कराई गए सर्वे की सूची में शामिल नामों के आधार पर योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा रहे है। इस सूची में इन तीनों का नाम भी शामिल है। इसके चलते ही यह सभी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के पात्र हितग्राहियों में शुमार हो गए है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +