Tuesday, 12 July 2016

सभी सरकारी कॉलेजों में फहराया जाएगा तिरंगा

सभी सरकारी कॉलेजों में फहराया जाएगा तिरंगा

मध्यप्रदेश सरकार ने सभी सरकारी कॉलेजों में रोजाना राष्ट्र ध्वज फहराए जाने का निर्देश जारी किए है। उच्च शिक्षा मंत्री ने जयभान पवैया ने कहा कि साथ ही कॉलेजों में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी और बाबा साहेब आंबेडकर के चित्र लगाए जाएंगे।विभागीय समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने योग को नियमित गतिविधि के रूप में कॉलेजों में शामिल करने का प्रस्ताव लाने की भी बात कही। पवैया ने शिक्षा में सुधार लाने के लिए शैक्षणिक कैलेंडर लागू करने, नए शिक्षा सत्र में शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षा के स्तर को सुधारने को कहा है।इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षण सत्र 2014-15 में यूजी में एडमिशन लेने वाले छात्रों को अगस्त में स्मार्ट फोन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये स्मार्ट फोन उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जो प्रथम श्रेणी में पास होंगे। उन्होंने योग को नियमित गतिविधि के रूप में कॉलेजों में शामिल करने का प्रस्ताव लाने की बात कही। उन्होंने बच्चों से ली जाने वाली फीस को सुसंगत रखने और अतिथि विद्वानों के चयन का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री संजय पाठक के साथ प्रमुख सचिव आशीष उपाध्याय सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +