Sunday, 10 July 2016

आवाज़ रणबीर-कटरीना की, थिरकेंगी सनी लियोनी

आवाज़ रणबीर-कटरीना की, थिरकेंगी सनी लियोनी
 
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ 'फुद्दु' के लिए साथ आए। इनके साथ सनी लियोनी भी जुड़ गईं। ठहरिए अगर आप सोचने लगे हैं कि 'फुद्दु' में रणबीर, कटरीना के साथ सनी लियोनी कोई डॉन्स आइटम कर रही हैं तो आप गलत हैं।
रणबीर और कटरीना को स्क्रीन पर साथ देखने का मौका अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जग्गा जासूस' में मिलेगा।
दरअसल, रणबीर और कटरीना ने फिल्म 'फुद्दु' के लिए कविता नुमा गाने को अपनी आवाज़ दी है। उन्होंने सिर्फ वॉयस ओवर ही किया है, स्क्रीन पर नज़र नहीं आएंगे। बल्कि इस गाने पर सनी लियोनी स्क्रीन पर थिरकती नज़र आएंगी।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +