Sunday, 10 July 2016

विंबलडन में दूसरी बार चैम्पियन बने एंडी मर्रे

विंबलडन में दूसरी बार चैम्पियन बने एंडी मर्रे

ब्रिटेन के एंडी मर्रे ने दूसरी बार विंबलडन ख़िताब जीत लिया है। उन्होंने फ़ाइनल में पहली बार पहुंचे कनाडा के मिलोस राओनिच को 6-4, 7-6 और 6-6 से करारी शिकस्त दी है।गौरतलब है, इस फाइनल मुकाबले में पिछले 14 साल में पहली बार ऐसा हुआ जबकि रफ़ाएल नडाल, रॉज़र फ़ेडरर और नोवाक जोकोविच विंबलडन फ़ाइनल में नहीं खेले। मर्रे के लिए ख़िताब जीतने का ये सुनहरा मौक़ा था। मर्रे तीन साल पहले विंबलडन जीतकर 1936 के बाद विंबलडन जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बने थे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +