Sunday, 10 July 2016

नैरोबी में मोदी भारतीयों से बोले- ये मिनी हिंदुस्‍तान है

नैरोबी में मोदी भारतीयों से बोले- ये मिनी हिंदुस्‍तान है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैरोबी में कासारानी स्‍टेडियम में रविवार रात भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां आकर खुश हूं।उन्‍होंने कहा कि हमारे पूर्वज यहां मजदूर के रूप में आए थे और लंबे समय बाद भी वे यहां बसे हुए हैं, जमे हुए हैं। उन्‍होंने यहां अपनी भारतीयता की छाप छोड़ी है। इसलिए मुझे यहां बसे भारतीयों पर गर्व है। यहां आकर मुझे मिनी हिंदुस्‍तान की झलक मिली। मैं आज आप सबके बीच हूं।प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ये खुशी की बात है कि केन्‍या का हर नागरिक भारत से आए नागरिक को अपना मानता है। केन्‍या में कई पीढि़यों से भारतीय रह रहे हैं। केन्‍या के राष्‍ट्रपति भारत आए थे तो मुझे इसी साल यहां आने का न्‍यौता दिया था।उन्‍हाेंने कहा, यहां आकर मैंने वादा निभाया। यहां कई लोग ऐसे होंगे जिन्‍हें यहां आने के बाद वापस कभी भारत लौटने का अवसर ही नहीं मिला होगा। इस कारण उनका हमारी सरकार से संवाद नहीं हो पाता होगा लेकिन यहां के राष्‍ट्रपति की बदौलत आज मैं यहां हूं और आप लोगों से सीधे बात करने का मौका मिल रहा है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +