स्नैपचैट का नया फीचर, पुराने फोटो सेव कर सकेंगेमैसेज एप स्नैपचैट ने एक नया फीचर 'मेमोरी' शुरु किया है जिससे यूजर्स अपनी पुरानी तस्वीरें स्टोर कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से आप अपने पसंदीदा पलों को आप अपने स्मार्टफोन में कैमरे के नीचे सेव कर सकते हैं।स्नेेपचैट ने बताया कि मेमोरी की मदद से आप अपने स्नैप्स से नई स्टोरी बना सकते हैं या फिर कई स्टोरी को जोड़कर बड़ी स्टोरी भी बना सकते हैं। स्नैपचैट इस वजह से लोकप्रिय है क्योंकि इसमें यूजर्स के मैसेज देखने के बाद ही मैसेज अपने आप गायब हो जाता है।स्नैपचैट ने 'माई आइज ओनली' के नाम से एक टैग भी शुरु किया है जिससे दोस्तों की वो तस्वीरें जिसे आप दूसरों के सामने नहीं लाना चाहते, वो किसी को नहीं दिखेंगी।
No comments:
Write comments