अरुणाचल प्रकरण पर मोदी सरकार माफी मांगे कांग्रेस,शुरू हुआ केंद्र सरकार को नसीहतों का दौर
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बहाल करने पर सर्वोच्च न्यायालय को धन्यवाद दिया है। न्यायालय के फैसले के बाद राहुल गांधी, रणदीप सुरजेवाला, विवेक तन्खा, गुलाम नबी आजाद समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र का मतलब बताने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद। प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी सरकार और बीजेपी अध्यक्ष को देश से अब माफी मांगनी चाहिए। लोकतंत्र और संविधान को संकट में डालने के लिए केंद्र सरकार जनता से माफी मांगे।’कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से लोकतंत्र और संविधान की जीत हुई है। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने राज्यपाल के फैसले को गलत ठहराया और इसे संविधान की मूल भावना के विपरीत बताया। फैसले पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “हमें सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा था और हमें फैसले पर गर्व है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद राज्यपाल द्वारा प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के लिए जो अधिसूचना जारी की गयी थी उसे रद्द कर दिया गया और वहां 15 दिसंबर वाली स्थिति बहाल कर दी गयी है।“वहीं कांग्रेस नेता और अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने कहा ”हमें अदालत से न्याय मिला है। अदालत ने देश और संविधान की रक्षा की है। पार्टी विधायकों के साथ बातचीत की जाएगी और आगे की कार्रवाई पर फैसला करेंगे। जो कुछ भी कानूनी रूप से आवश्यक होगा उसे किया जाएगा।“वहीं अरुणाचल कांग्रेस के नेता निनोंग एरिंग ने कहा, 'हमारे कुछ दोस्तों ने मामले को भटकाने की कोशिश की लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे गलत बताया। हम फैसले का स्वागत करते हैं। राज्य में फिर से कांग्रेस सरकार बहाल होगी।दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए लिखा, "सुप्रीम कोर्ट का फैसला तानाशाह मोदी सरकार के मुंह पर एक और करारा तमाचा है... उम्मीद है, मोदी जी सबक सीखेंगे, और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों के कामकाज में दखल देना बंद करेंगे..'
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बहाल करने पर सर्वोच्च न्यायालय को धन्यवाद दिया है। न्यायालय के फैसले के बाद राहुल गांधी, रणदीप सुरजेवाला, विवेक तन्खा, गुलाम नबी आजाद समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र का मतलब बताने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद। प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी सरकार और बीजेपी अध्यक्ष को देश से अब माफी मांगनी चाहिए। लोकतंत्र और संविधान को संकट में डालने के लिए केंद्र सरकार जनता से माफी मांगे।’कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से लोकतंत्र और संविधान की जीत हुई है। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने राज्यपाल के फैसले को गलत ठहराया और इसे संविधान की मूल भावना के विपरीत बताया। फैसले पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “हमें सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा था और हमें फैसले पर गर्व है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद राज्यपाल द्वारा प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के लिए जो अधिसूचना जारी की गयी थी उसे रद्द कर दिया गया और वहां 15 दिसंबर वाली स्थिति बहाल कर दी गयी है।“वहीं कांग्रेस नेता और अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने कहा ”हमें अदालत से न्याय मिला है। अदालत ने देश और संविधान की रक्षा की है। पार्टी विधायकों के साथ बातचीत की जाएगी और आगे की कार्रवाई पर फैसला करेंगे। जो कुछ भी कानूनी रूप से आवश्यक होगा उसे किया जाएगा।“वहीं अरुणाचल कांग्रेस के नेता निनोंग एरिंग ने कहा, 'हमारे कुछ दोस्तों ने मामले को भटकाने की कोशिश की लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे गलत बताया। हम फैसले का स्वागत करते हैं। राज्य में फिर से कांग्रेस सरकार बहाल होगी।दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए लिखा, "सुप्रीम कोर्ट का फैसला तानाशाह मोदी सरकार के मुंह पर एक और करारा तमाचा है... उम्मीद है, मोदी जी सबक सीखेंगे, और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों के कामकाज में दखल देना बंद करेंगे..'

No comments:
Write comments