Tuesday, 12 July 2016

BHOPAL में HIGH ALERT घोषित ,तेज बारिश,भदभदा डेम के गेट खुले, पर्यटकों की भीड़

BHOPAL में HIGH ALERT घोषित ,तेज बारिश,भदभदा डेम के गेट खुले, पर्यटकों की भीड़

सीहोर जिले की कोलांस नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने से भोपाल शहर की पहचान बड़ी झील लबालब हो गई है। इसके चलते आज दोपहर में भदभदा बांध के तीन गेट खोल दिए गए। गेट खुलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी डेम का नजारा देखने के लिए पहुंचे।भोपाल शहर की बड़ी झील में सीहोर की कोलांस नदी का पानी आता है जिससे उसका जलस्तर प्रभावित होता है। कोलांस नदी में तेजी से पानी बढ़ने के कारण झील का जलस्तर फुलटैंक लेबल 1666.80 फीट के करीब पहुंचने वाली है। लगातार बारिश होने के कारण जिला प्रशासन और नगर निगम ने झील के पानी को निकालने के लिए भदभदा बांध के गेटों को खोलने का फैसला किया। दोपहर करीब दो बजे डेम के तीन गेट खोले गए।भदभदा बांध के गेट खोले जाने की खबर शहर में जैसे ही फैली तो नेहरू नगर से वन विहार और सिटी डिपो चौराहा से लेकर प्रेमपुरा पुल की तरफ जाने वाले रास्ते पर वाहनों की लाइन लगने लगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बांध का नजारा देखने के लिए पहुंचे और वे काफी देर तक वहां ठहरे। बांध के गेट खोले जाने कलियासोत में पानी तेजी से बढ़ा है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +