Saturday, 16 July 2016

17 जुलाई को LUCKNOW में CONGRESS का शक्ति प्रदर्शन

17 जुलाई को LUCKNOW  में  CONGRESS  का शक्ति प्रदर्शन

यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार नजर आ रही हैं। आने वाली 17 जुलाई को यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी। यूपी चुनाव में सीएम पद के कैंडीडेट और प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान के बाद ये कांग्रेस का ये पहला कार्यक्रम होगा। शक्ति प्रदर्शन का फैसला शुक्रवार को दिल्ली में हुई यूपी कांग्रेस की अहम बैठक में लिया गया।कांग्रेस की यूपी टीम राज बब्बर को एयरपोर्ट से रिसीव करने के बाद एक साथ प्रदेश कार्यालय तक पैदल जायेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक विरोधियों को यह जता देना है कि पार्टी के अंदर किसी प्रकार के विरोध के स्वर नहीं हैं और एकजुटता बनी हुई है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो राज बब्बर की टीम यूपी चुनाव में एक बड़ी तैयारी के साथ उतरने की योजना बना चुकी है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +