'मनमोहन
सिंह ने भी विदेशी मदद ली थी' पूर्व पीएम के मीडिया एडवाइजर बोले
देश
की पिछली यूपीए सरकार ने प्राकृतिक आपदा के दौरान 'इमीडिएट रेस्क्यू ऑपरेशन' में विदेशी एजेंसियों की मदद नहीं ली
थी. हालांकि, आपदा
प्रभावित इलाकों में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए उन्होंने बाद में विदेशी मदद ली
थी. मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू ने यह दावा किया है. बाढ़
प्रभावित केरल के लिए यूएई की मदद ठुकराने के मुद्दे पर न्यूज18 की एक डिबेट में उन्होंने यह बात कही.
संजय
बारू ने कहा, "विकास
मदद संबंधी नियम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के वक्त बदले गए थे. मनमोहन सिंह
द्वारा 2004
में कही बात का मतलब था कि वह मदद के नाम पर भारत में विदेशी एजेंसियों की मौजूदगी
रोकना चाहते थे."
उन्होंने
कहा, "ऐसा
कुछ नहीं है जो सरकार को विदेशी मदद लेने से रोकता है. केरल को लंबे समय तक
पुनर्वास कार्यक्रम चलाने होंगे और इसके लिए विदेशी मदद की ज़रूरत होगी. यूएई की
मदद मंजूर करने में परेशानी क्या है?"
Hi greatt reading your post
ReplyDelete