मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट शनिवार को घोषित किए गए। बीजेपी को 9 और कांग्रेस को भी 9 सीटें मिलींं। वहीं, एक सीट निर्दलीय के खाते में गई। इनमें से छह नगर पालिकाओं में से बीजेपी ने सिर्फ दो पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने 4 सीटें जीतीं। वहीं, 13 नगर परिषद की सीटों में बीजेपी को 7 और कांग्रेस को 5 सीटों पर कामयाबी मिली। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने कब्जा किया।
- नगरीय निकाय चुनाव के तहत 6 नगरपालिका और 13 नगर परिषद अध्यक्ष की सीटों के लिए 17 जनवरी को वोट डाले गए थे।
बीजेपी ने ये 9 सीटें जीतीं
- पीथमपुर, ओंकारेश्वर, कुक्षी, डही, धामनोद , पानसेमल, राजपुर, सेंधवा और पलसूद।
कांग्रेस की इन 9 पर विजय
- धरमपुरी, धार, मनावर, राजगढ़, सरदारपुर, अंजड़, खेतिया, बड़वानी और राघौगढ़-विजयपुर।
अनूपपुर से निर्दलीय जीतीं
- अनूपपुर जिले की जैतहरी सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट नवरत्नी शुक्ला ने बीजेपी की सुनीता जैन को हराया। नवरत्नी ने 898 वोट से जीत दर्ज की।
अकोड़ा में जनता ने अध्यक्ष पर जताया भरोसा
- भिण्ड जिले की अकोड़ा नगर परिषद सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की संगीता यादव पर फिर भरोसा जताया है। कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था। इसके बाद खाली कुर्सी और भरी कुर्सी ( यानी राइट टू रिकॉल) के लिए मतदान हुआ था। संगीता यादव को 676 वोटों से जीत हासिल हुई। यादव को कांग्रेस का समर्थन भी हासिल था।
Saturday, 20 January 2018
मध्यप्रदेश के निकाय चुनावों में BJP-कांग्रेस को 9-9 सीटें, एक पर निर्दलीय का कब्जा
मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट शनिवार को घोषित किए गए। बीजेपी को 9 और कांग्रेस को भी 9 सीटें मिलींं। वहीं, एक सीट निर्दलीय के खाते में गई। इनमें से छह नगर पालिकाओं में से बीजेपी ने सिर्फ दो पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने 4 सीटें जीतीं। वहीं, 13 नगर परिषद की सीटों में बीजेपी को 7 और कांग्रेस को 5 सीटों पर कामयाबी मिली। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने कब्जा किया।
- नगरीय निकाय चुनाव के तहत 6 नगरपालिका और 13 नगर परिषद अध्यक्ष की सीटों के लिए 17 जनवरी को वोट डाले गए थे।
बीजेपी ने ये 9 सीटें जीतीं
- पीथमपुर, ओंकारेश्वर, कुक्षी, डही, धामनोद , पानसेमल, राजपुर, सेंधवा और पलसूद।
कांग्रेस की इन 9 पर विजय
- धरमपुरी, धार, मनावर, राजगढ़, सरदारपुर, अंजड़, खेतिया, बड़वानी और राघौगढ़-विजयपुर।
अनूपपुर से निर्दलीय जीतीं
- अनूपपुर जिले की जैतहरी सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट नवरत्नी शुक्ला ने बीजेपी की सुनीता जैन को हराया। नवरत्नी ने 898 वोट से जीत दर्ज की।
अकोड़ा में जनता ने अध्यक्ष पर जताया भरोसा
- भिण्ड जिले की अकोड़ा नगर परिषद सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की संगीता यादव पर फिर भरोसा जताया है। कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था। इसके बाद खाली कुर्सी और भरी कुर्सी ( यानी राइट टू रिकॉल) के लिए मतदान हुआ था। संगीता यादव को 676 वोटों से जीत हासिल हुई। यादव को कांग्रेस का समर्थन भी हासिल था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Write comments