टाइगर जिंदा है का ट्रेलर जब से सामने आया है तभी से वह खूब धूम मचाए हुए है। ऐसे में सलमान के फैंस को फिल्म के रिलीज तक का इंतजार और मुश्किल सा नजर आ रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे फिल्म के इस ट्रेलर में सलमान खान और कटरीना का एक्शन नजर आ रहा है, इसके अलावा भी एक और खास बात है जिसके लिए ट्रेलर को बारंबार देखा जा रहा है और वह यह कि इस फिल्म का विलेन, जिससे सलमान और कटरीना दो-दो हाथ करते नजर आ रहे हैं। आपको बतलाते चलें कि टाइगर जिंदा हैं फिल्म में एक आतंकी संगठन के लीडर अबू उसमान के किरदार में नजर आने वाले एक्टर का असल नाम सज्जाद डेडलाफ्रूज है। सज्जाद यूएई बेस्ड ईरानी एक्टर है जो कि कई फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुके हैं। इस किरदार ने सलमान फैंस को भी खूब लुभाया है इसलिए बेसब्री बढ़ती जा रही है।
Thursday, 9 November 2017
धूम मचा रहा है टाइगर जिंदा है का ट्रेलर
टाइगर जिंदा है का ट्रेलर जब से सामने आया है तभी से वह खूब धूम मचाए हुए है। ऐसे में सलमान के फैंस को फिल्म के रिलीज तक का इंतजार और मुश्किल सा नजर आ रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे फिल्म के इस ट्रेलर में सलमान खान और कटरीना का एक्शन नजर आ रहा है, इसके अलावा भी एक और खास बात है जिसके लिए ट्रेलर को बारंबार देखा जा रहा है और वह यह कि इस फिल्म का विलेन, जिससे सलमान और कटरीना दो-दो हाथ करते नजर आ रहे हैं। आपको बतलाते चलें कि टाइगर जिंदा हैं फिल्म में एक आतंकी संगठन के लीडर अबू उसमान के किरदार में नजर आने वाले एक्टर का असल नाम सज्जाद डेडलाफ्रूज है। सज्जाद यूएई बेस्ड ईरानी एक्टर है जो कि कई फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुके हैं। इस किरदार ने सलमान फैंस को भी खूब लुभाया है इसलिए बेसब्री बढ़ती जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Write comments