वहीं भारत की ही साइना नेहवाल दूसरे दौर में 8वीं वरीयता प्राप्त चीन की चेन युफेइ से खेलेंगी, जिन्होंने अगस्त में ग्लास्गो में हुई विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। साइना ने पहले दौर में 44वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की मेट्टे पोलसेन को 21-19, 23-21 से हराया था। इसके अलावा पुरुष एकल में आज ही विश्व के नंबर-16 एचएस प्रणॉय दूसरे दौर में अपनी चुनौती पेश करेंगे। उनका मुकाबला जापान के कुजुमासा सकाई से होगा। पहले दौर में प्रणॉय ने हांगकांग के हु युन को 21-17, 21-15 से हराया था। भारत ने अन्य खिलाड़ी पहले ही हार के साथ बाहर हो गये हैं।
Thursday, 23 November 2017
हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिंधु
वहीं भारत की ही साइना नेहवाल दूसरे दौर में 8वीं वरीयता प्राप्त चीन की चेन युफेइ से खेलेंगी, जिन्होंने अगस्त में ग्लास्गो में हुई विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। साइना ने पहले दौर में 44वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की मेट्टे पोलसेन को 21-19, 23-21 से हराया था। इसके अलावा पुरुष एकल में आज ही विश्व के नंबर-16 एचएस प्रणॉय दूसरे दौर में अपनी चुनौती पेश करेंगे। उनका मुकाबला जापान के कुजुमासा सकाई से होगा। पहले दौर में प्रणॉय ने हांगकांग के हु युन को 21-17, 21-15 से हराया था। भारत ने अन्य खिलाड़ी पहले ही हार के साथ बाहर हो गये हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Write comments