भारत के लिएंडर पेस और पूरव राजा नोक्सविले चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये हैं। वहीं दिविज शरण बाहर हो गए हैं। पेस और राजा ने अमेरिका के केविन किंग और ब्रैडले क्लान की जोड़ी को केवल 55 मिनट में 6-2, 6-4 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया। अब क्वार्टरफाइनल में इनकी टक्कर लियाम ब्रॉडी और मार्कस विलिस की ब्रिटिश जोड़ी से होगी जिन्होंने डारियान किंग और माइकल ममोह के मुकाबले के दौरान रिटायर होने से अगले दौर में प्रवेश किया है। शरण और उनके रूसी जोड़ीदार मिखाइल एलगिन को सैंडर अरेंड्स और एंटोनियो सानसिच की जोड़ी ने 4-7 7-6 4-10 से हराया जिससे वे 75000 डॉलर ईनामी राशि के टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
Thursday, 9 November 2017
पेस और राजा क्वाटर फाइनल में पहुंचे
भारत के लिएंडर पेस और पूरव राजा नोक्सविले चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये हैं। वहीं दिविज शरण बाहर हो गए हैं। पेस और राजा ने अमेरिका के केविन किंग और ब्रैडले क्लान की जोड़ी को केवल 55 मिनट में 6-2, 6-4 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया। अब क्वार्टरफाइनल में इनकी टक्कर लियाम ब्रॉडी और मार्कस विलिस की ब्रिटिश जोड़ी से होगी जिन्होंने डारियान किंग और माइकल ममोह के मुकाबले के दौरान रिटायर होने से अगले दौर में प्रवेश किया है। शरण और उनके रूसी जोड़ीदार मिखाइल एलगिन को सैंडर अरेंड्स और एंटोनियो सानसिच की जोड़ी ने 4-7 7-6 4-10 से हराया जिससे वे 75000 डॉलर ईनामी राशि के टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Write comments