Wednesday, 6 September 2017

राज्य मंत्री सारंग ने गरीबों को भोजन करवा बेटी का जन्म-दिन मनाया

राज्य मंत्री  सारंग ने गरीबों को भोजन करवा बेटी का जन्म-दिन मनाया


सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  विश्वास सारंग ने आज दीनदयाल अंत्योदय रसोई, शाहजहानी पार्क में गरीबों को भोजन करवा कर बेटी का जन्म-दिन मनाया।  सारंग परिवार के साथ बेटी भूमिका का जन्म-दिन मनाने रसोई में पहुँचे ओर गरीबों को भोजन परोसकर भोजन कराया। राज्य मंत्री ने रसोई में गरीबों को भोजन व्यवस्था के लिए 5000 रुपये की राशि देकर रसीद प्राप्त की। रसोई में दाल, सब्जी, रोटी, चावल के नियमित मीनू के साथ राज्य मंत्री  सारंग की ओर से खीर और मिष्ठान भी परोसा गया।

राज्य मंत्री  सारंग ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना में कोई भी व्यक्ति दान राशि देकर गरीबों को भोजन कराने के पुनीत कार्य में भागीदार बन सकता है। दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना में 5 रुपये में भोजन प्रदाय किया जाता है। उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म-दिन को गरीबों को भोजन करवा कर मनाने पर मेरा पूरा परिवार अपार प्रसन्नता का अनुभव कर रहा है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +