Monday, 4 September 2017

नव-निर्वाचित अभिभाषक संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री डॉ. मिश्र

नव-निर्वाचित अभिभाषक संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री डॉ. मिश्र 


जनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने अभिभाषकों से कहा है कि गरीब और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को न्याय दिलाने के लिए आगे आएं। जरूरतमंद को मुफ्त कानूनी सलाह भी दें। जनसम्पर्क मंत्री आज दतिया में जिला अभिभाषक संघ के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने पदाधिकारियों को नए दायित्व के लिये शुभकामनाएँ देते हुए नये कलेक्ट्रेट भवन में अभिभाषकों के लिए सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश मती सुनीता यादव ने नव-निर्वाचित जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, म.प्र. स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सर्व जयप्रकाश मिश्रा, जितेन्द्र शर्मा, प्रबल प्रताप सिंह सोलंकी, अंकुर मोदी, विशेष न्यायाधीश  डी.के. वास्तव, ए.डी.जे.  हितेन्द्र द्विवेदी और मती रेखा मरकाम शामिल हुए।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +