Wednesday, 30 August 2017

डेयरी व्यवस्थापन के लिए ग्राम परवलिया सड़क में जमीन आवंटित

डेयरी व्यवस्थापन के लिए ग्राम परवलिया सड़क में जमीन आवंटित




नगर पालिक निगम भोपाल को डेयरी व्यवस्थापन के लिए हुजूर तहसील के ग्राम परवलिया सड़क में जमीन आवंटित की गयी है। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री  उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई अन्तर्विभागीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में नगर परिषद पिपलिया मंडी को पेयजल अवर्धन योजना के लिए ग्राम अमरपुरा में भूमि आवंटित की गयी है। इसी तरह कृषि उपज मंडी डभौरा जिला रीवा, उप कृषि उपज मंडी बाड़ी जिला रायसेन और सीहोर जिले की कृषि उपज मंडी राला के लिए जमीन आवंटित करने का निर्णय भी लिया गया।

बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व  अरूण पाण्डेय, सचिव  हरिरंजन राव,  पी. नरहरि और आयुक्त मंडी  राकेश वास्तव उपस्थित थे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +