स्वाइन फ्लू से भोपाल में एक और मौत, अब तक 10 की गई जान
राजधानी में शनिवार को स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत हो गई। वह पथरिया, दमोह की रहने वाली थी। उसका भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
एक जुलाई से अब तक भोपाल में 10 मरीजों की मौत शहर के अस्पतालों में हो चुकी है। इनमें चार मरीज भोपाल व बाकी दूसरे जिलों के थे। शनिवार को डेंगू के 27 नमूनों की जांच की गई। इनमें पांच पॉजीटिव हैं।
भोपाल के 3 व विदिशा, राजगढ़ के एक-एक मरीज हैं। स्वाइन फ्लू के सात संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए, लेकिन सिर्फ एक की जांच हुई। किसी को स्वाइन फ्लू की पुष्टि नहीं हुई।
No comments:
Write comments