राज्य मंत्री सारंग को बड़ी संख्या में बहनों ने बांधी राखी
सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने आज वार्ड-69 और 71 में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में पहुँचकर बहनों से राखी बंधवायी।
वार्ड-69 के दुर्गाधाम मंदिर परिसर में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में बड़ी संख्या में बहनों ने पहुँचकर स्थानीय विधायक और राज्य मंत्री सारंग की कलाई पर राखियाँ बांधी। बहनों ने राज्य मंत्री सारंग की आरती कर राखी बांधी। इस अवसर पर सारंग भी मौजूद थीं। पार्षद कल्पना पप्पू राय, मनोज चौबे, मंजू बारकिया, प्रीति जैन, गीता तोमर और सूर्यकांत गुप्ता, अशोक वाणी, विमलेश ठाकुर, प्रताप गुर्जर, मालती राय, भी रक्षाबंधन महोत्सव में मौजूद थीं।
दोपहर बाद राज्य मंत्री सारंग वार्ड-71 के अंतर्गत सुभाष कॉलोनी में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में पहुँचे। यहाँ भी बड़ी संख्या में बहनें मौजूद थीं, जिन्होंने राखी बांधी। पार्षद प्रकांत तिवारी, सुषमा चौहान, गीता तोमर और प्रताप गुर्जर, हरविलास शर्मा, दुर्गेश बैन, हेमलता ठाकुर, भी इस अवसर पर मौजूद थीं।
No comments:
Write comments