राज्य मंत्री पाठक ने ली कटनी में अधिकारियों की समीक्षा बैठक
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय सत्येन्द्र पाठक ने आज कटनी में विद्युत, कृषि, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं जल-संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा की। पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमेशा किसानों के साथ है। किसानों से संबंधित कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जन-मानस के साथ व्यवहारिक संवाद स्थापित करने की हिदायत दी।
पाठक ने जिले में हुई अल्प-वर्षा का उल्लेख करते हुए कहा कि कलेक्टर के संज्ञान में लाकर ही नहरों में अत्यंत जरूरी होने पर पानी छोड़ा जाये। उन्होंने जल संरक्षित करने के लिये जल-संसाधन विभाग के अधिकारियों का गाँव-गाँव में बने स्टॉप डेम के गेट प्राथमिकता के आधार पर बंद करवाने के निर्देश दिये।
No comments:
Write comments