Saturday, 5 August 2017

नायडू देश के उप राष्ट्रपति चुने गए , देश के तीनों शीर्ष संवैधानिक पदों पर भाजपा

नायडू देश के उप राष्ट्रपति चुने गए , देश के तीनों शीर्ष संवैधानिक पदों पर भाजपा 
 

देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया। एनडीए के वेंकैया नायडू  नए उपराष्ट्रपति चुन लिए गए। उन्हें 516 वोट मिले। जबकि विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को 244 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा।  इस तरह ऐसा पहली बार हुआ है कि बीजेपी के नेता देश के 3 बड़े संवैधानिक पदों- राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पर काबिज हो गए हैं। इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद ने विपक्ष के उम्मीदवार मीरा कुमार को हराया था। मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी लगातार 2 बार इस पद पर रहें और उनका मौजूदा कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
उपराष्ट्रपति के लिए शनिवार सुबह से शाम तक वोटिंग हुई थी। मुकाबला एनडीए कैंडिडेट एम. वेंकैया नायडू और यूपीए के गोपालकृष्ण गांधी के बीच था। नायडू की जीत पहले से ही तय थी। मतगणना शाम 6 बजे से शुरू हो गई है। इस चुनाव में पहला वोट नरेंद्र मोदी ने डाला। दोनों सदनों के कुल 785 सांसदों में से 771 ने वोट डाला। इस दौरान 98.20 प्रतिशत वोटिंग हुई। जीत के लिए 50प्रतिशत से एक ज्यादा वोट जरूरी होता है। एनडीए के पास लोकसभा में 338 और बीजेपी के राज्यसभा में 58 सदस्य थे। वर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है।
14 सांसद नहीं कर पाये वोट
14 सांसदों ने वोट नहीं डाला। इनमें बीजेपी से 2, कांग्रेस से 2, आईयूएमएल से 2, टीएमसी से 4, एनसीपी से 1, पीएमके से 1 और 2 निर्दलीय सांसद शामिल हैं।
इन सांसदों ने वोट नहीं डाला
विजय गोयल (बीजेपी), सांवरलाल जाट (बीजेपी), मौसम नूर (कांग्रेस), रानी नारा (कांग्रेस), उदयनराजे भोसले (एनसीपी), अंबुमणि रामाडॉस (पीएमके) से हैं। कुणाल कुमार घोष, तापस पॉल, प्रोतिमा मंडल और अभिषेक बनर्जी टीएमसी से हैं। पीके कुल्हालीकुट्टी और अब्दुल वहाब आईयूएमएल के सांसद हैं। अनु आगा और एन के सारनिया निर्दलीय सांसद हैं। भाजपा सांसद विजय गोयल और सांवर लाल जाट की तबियत ठीक नहीं है। दोनों सांसद हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

मैं किसी पार्टी का नहीं हूं : नायडू

वोटिंग के पहले वैंकेया ने कहा, मैं किसी पार्टी का नहीं हूं। ज्यादातर पार्टियां मेरी उम्मीदवारी का समर्थन कर रही हैं। उम्मीद करता हूं कि वे सभी मेरे लिए वोट करेंगे। मैं किसी नेता या पार्टी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मैं भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहा हूं। मैं संसद के सभी सदस्यों को जानता हूं, वे मुझे जानते हैं। इसलिए मैंने कैम्पेन नहीं किया। मैंने सभी को विनम्रता से लेटर लिखा, रिस्पॉन्स काफी अच्छा रहा। भरोसा है कि सभी मुझे सपोर्ट करेंगे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +