Tuesday, 15 August 2017

पीएम मोदी के भाषण में गोरखपुर से लेकर कश्मीर तक की चर्चा

पीएम मोदी के भाषण में गोरखपुर से लेकर कश्मीर तक की चर्चा

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम तेज करते हुए सरकार अब उन 18 लाख लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है जिन पर कालाधन होने का शक है। इसी तरह नोटबंदी के दौरान अलग-अलग खातों में जमा हुई पौने दो लाख करोड़ रुपये की विशाल धनराशि भी शक के घेरे में है। कालेधन के खिलाफ सरकार की कड़ी कार्रवाई का असर है कि इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले नए करदाताओं की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए यह बात कही।

पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत एक बड़ा अहम काम है, उसको हम बल देने का प्रयास कर रहे है।कालेधन के मोर्चे पर अब तक उठाए कदमों की जानकारी देते हुए पीएम ने कहा कि सरकार बनने के बाद सबसे पहला काम एसआइटी बनाने का किया। तीन साल के भीतर करीब सवा लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा कालाधन खोज लिया है और उसे समर्पण करने को मजबूर किया है। नोटबंदी के फैसले को सफल करार देते हुए पीएम ने कहा कि जो कालाधन छिपा हुआ था, वह इस कदम से मुख्यधारा में आ गया है। नोटबंदी से करीब तीन लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त जो कभी बैंकों में नहीं आता था वो आया है। 18 लाख से ज्यादा ऐसे लोगों की पहचान भी की है जिनकी आय उनके हिसाब किताब से ज्यादा है।

साढ़े चार लाख लोग इसमें से अब मैदान में आये हैं, अपनी गलती स्वीकार करकेरास्ते में आने का प्रयास कर रहे हैं। एक लाख लोग ऐसे सामने आए हैं, जिन्होंने कभी आयकर नहीं दिया।प्रधानमंत्री ने कहा कि कालाधन रखने वाले लोग अब सिस्टम को जवाब देने को मजबूर हुए हैं। इस वर्ष एक अप्रैल से 05 अगस्त तक आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले नए व्यक्तिगत करदाताओं की संख्या 56 लाख रही है जबकि पिछले उसी अवधि में ये संख्या सिर्फ 22 लाख थी। तीन लाख शेल कंपनियों में से पौने दो लाख का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है। पीएम ने कहा कि देश का माल लूटने वालों को जवाब देना पड़ेगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से बैंकों के पास धन आया है। इससे बैंक अपनी ब्याज दर कम कर रहे हैं।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +