Saturday, 19 August 2017

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने मोघे की उपलब्धियों को सराहा

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने मोघे की उपलब्धियों को सराहा


केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल (हाऊसिंग बोर्ड) के अध्यक्ष  कृष्णमुरारी मोघे के एक वर्ष के सफल कार्यकाल पर प्रकाशित फोल्डर का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  माया सिंह, लोक निर्माण मंत्री  रामपाल सिंह, प्रमुख सचिव  मलय वास्तव और मण्डल के आयुक्त  रवीन्द्र सिंह सहित मण्डल के आधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

केन्द्रीय मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर कहा कि हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष  कृष्णमुरारी मोघे दूरदर्शी व्यक्तिव के धनी हैं। इनके कार्यकाल में बोर्ड में गरीब एवं कमजोर वर्गों के लिये सस्ते आवास उपलब्ध कराने की दिशा सार्थक पहल की शुरूवात हुई है।  तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के महत्वकांक्षी कार्यक्रम 'हाऊसिंग फॉर आल' के लक्ष्य को अर्जित करने में कोई रूकावट नहीं आने दी जाएगी। इस योजनान्तार्गत वर्ष 2022 तक प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब एवं कमजोर वर्ग के परिवार का अपना घर होगा।

प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  माया सिंह ने मण्डल की प्रगति एवं उपलब्धियों की सराहना की। इस अवसर पर मण्डल के अध्यक्ष  कृष्णमुरारी मोघे ने मण्डल की गतिविधियों के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +