Wednesday, 16 August 2017

चाइनीज मोबाइल पर सरकार के कान खड़े, डेटा चोरी होने की आशंका

चाइनीज मोबाइल पर सरकार के कान खड़े, डेटा चोरी होने की आशंका


मेड इन चाइना मोबाइल फोन को लेकर केंद्र सरकार के कान खड़े हो गए हैं। सरकार को आशंका है कि कुछ चीनी ब्रांड के मोबाइल फोन्स में हैकिंग का खतरा बढ़ गया है। इसी के मद्देनजर सरकार ने स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों वीवो, ओप्पो, शाओमी और जियोनी को नोटिस जारी किया है।
इसी के साथ एप्पल और सैमसंग को भी सरकार की ओर से नोटिस भेजा गया है। खास बात यह है कि माइक्रोमैक्स समेत 21 भारतीय मोबाइल कंपनियों को भी सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से इस प्रकार के नोटिस दिए गए हैं।

इन सभी से 28 अगस्त तक मोबाइल कंप्लाइंस और सिक्योरिटी को लेकर जवाब मांगा गया है। सरकार को आशंका है कि चीनी स्मार्टफोन कंपनीज मोबाइल के जरिए उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी जैसे कॉन्टेक्ट लिस्ट और मैसेज चोरी कर सकती हैं। 

मामले में अधिकारियों का कहना है कि हम नियमों के अनुपालन के लिए ऑडिट भी कर सकते हैं। और यदि वे कानूनों का उल्लंघन करते पाए गए तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। 

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +