राजस्व मंत्री ने काटजू और जे.पी. हास्पिटल में सुनी मरीजों की समस्याएँ
राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने आज जे.पी. हास्पिटल में दिव्यांग मरीजों को प्राथमिकता से दवाइयाँ देने के निर्देश दिये। गुप्ता ने काटजू और जे. पी. हास्पिटल में मरीजों की समस्याएँ सुनीं।
गुप्ता ने दिव्यांग मोहम्मद रफीक को विकलांगता प्रमाण-पत्र देने के निर्देश दिए। उन्होंने राधा बाई और रामबाई के इलाज के लिए मुख्यमंत्री बीमारी सहायता योजना में प्रकरण बनाने में निर्देश दिये। गुप्ता ने चिकित्सकों से कहा कि निर्धारित समय पर हास्पिटल में उपस्थित रहें और मरीजों का उपचार करें। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Write comments