धवन और राहुल की जोड़ी श्रीलंका में बनी वर्ल्ड की नंबर 1 जोड़ी
टीम इंडिया की सलामी जोड़ी शिखर धवन (119) और लोकेश राहुल (85) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पाल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली भारतीय टीम की ओर से पारी की शुरूआत करने उतरे धवन और लोकेश ने भोजनकाल तक बिना कोई विकेट गंवाए 134 रन बना लिए थे. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 188 रन जोड़े, जिसके साथ ही इन्होंने एक बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया.
मैच की पहली पारी में शिखर और राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 39.3 ओवर में 188 रन जोड़े, जिसमें धवन ने 119 रन और राहुल ने 85 रन बनाए. यह श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पहले विकेट के लिया बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.
No comments:
Write comments