मुख्य सचिव श्री सिंह की अध्यक्षता में mp.mygov डिजिटल प्लेटफार्म की बैठक संपन्न
मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में mp.mygov डिजिटल प्लेटफार्म के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य सचिव सिंह ने कहा कि सरकार और प्रशासन में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के लिए यह एक उपयोगी प्लेटफार्म साबित होगा। सभी विभाग इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें। विभाग अपने यहां चलने वाले अभियान में इस प्लेटफार्म का उपयोग कर वालंटियर्स तैयार कर सकते हैं। ई-नगरपालिका, मिल-वांचे मध्यप्रदेश, मेधावी छात्रवृत्ति, आजीविका मिशन के लिए यह प्लेटफार्म उपयोगी हो सकेगा ।
सचिव लोक सेवा प्रबंधन हरिरंजन राव ने कहा कि भारत सरकार के mygov पोर्टल की लोकप्रियता एवं उसमें नागरिकों की भागीदारी को देखते हुए मध्यप्रदेश में भी इसी प्रकार का प्लेटफार्म विकसित किया जा रहा है । सभी विभाग इसके लिए अपने यहां तकनीकी टीम बनायें ।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह के. के. सिंह , अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास आर.एस. जुलानिया, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन प्रभांशु कमल ,प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर मनोज वास्तव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
No comments:
Write comments