Tuesday, 1 August 2017

बिग-बॉस 11 के फॉर्मेट में किए गए खास बदलाव

बिग-बॉस 11 के फॉर्मेट में किए गए खास बदलाव

बिग-बॉस सीजन 11 को लेकर मेकर्स ने एलान किया है कि इस बार इस रिएलिटी शो में कॉमनर को ज्यादा कमाई करने का मौका नहीं मिल पाएगा। खबरों की माने तो इस बार कॉमनर के तौर पर बिग बॉस सीजन 11 में एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट को इस शो में कोई पैसा नहीं दिया जाएगा। इसका मतल ब यह हुआ कि जो लोग इस शो में आएंगे वह फ्री में इस शो का हिस्सा बनेंगे। इस शो में हिस्सा लेने के लिए उन्हें पैसे नहीं दिए जाएंगे। वहीं खबर यह भी है कि इस शो में खेले जाने वाले टास्क के दौरान कॉमनर की परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया जाएगा। उन्हें टास्क में बेहतर प्रदर्शन करने पर प्वॉइंट्स दिए जाएंगे। वहीं टीआरपी को लेकर भी उन से खासा उम्मीद की जाएगी। इसी के आधार पर उन्हें बोनस मिलेगा और पैसे कमाने का मौका मिलेगा।

बता दें, इस बार का बिग बॉस अपने बाकी के सीजन से बिलकुल अलग होगा। इस बार के सीजन में खास यह बात होगी कि एक ही परिवार के सदस्यों को बिग-बॉस के घर पर रखा जाएगा। इस दौरान वह लोग आपस में भिड़ते नजर आएंगे। शो के फॉर्मेट के चलते कई लोगों को शो के लिए अप्रोच भी कर लिया गया है। शो में इस दौरान पिता-बेटा, भाई-बहन. मां-बेटी की जोड़ियां नजर आएंगी।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +