Tuesday, 29 August 2017

मुख्यमंत्री चौहान ने साहसी युवा स्वर्गीय दीपक साहू के पिता को ऑटो की चाबियाँ सौंपी

मुख्यमंत्री  चौहान ने साहसी युवा स्वर्गीय  दीपक साहू के पिता को ऑटो की चाबियाँ सौंपी



मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ अपने निवास प्रांगण में साहसी युवा स्वर्गीय  दीपक साहू के पिता  कैलाश साहू को जीवन यापन के लिये ऑटो की चाबियाँ सौंपी। उन्होंने  कैलाश साहू और उनकी धर्मपत्नी से कहा कि सरकार हर कदम पर सहयोग के लिये तत्पर रहेगी।

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय  दीपक ने पिछले साल जुलाई माह में भोपाल के राजीव नगर बस्ती में अपनी जान की परवाह किये बिना बाढ़ में फंसे लोगों की जान बचाई। इस दौरान उन्हें खुद अपनी जान गवानी पड़ी। उन्होंने ढ़ाई घंटे में करीब बीस लोगों की जान बचाई।

स्वर्गीय  दीपक के पिता  कैलाश साहू ऑटो चलाते हैं। सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पारूल साहू ने स्वर्गीय दीपक पिता को जीवनयापन के लिये अपने वेतन से 75 हजार रूपये और साहू समाज के सक्षम लोगों की मदद से ऑटो खरीदकर दिया।


मुख्यमंत्री  चौहान ने  कैलाश साहू और उनकी धर्मपत्नी से कहा कि वे हर प्रकार से सहायता करेंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  नंदकुमार सिंह चौहान और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +