Wednesday, 5 July 2017
प्रदेश की बेटियों पर हमें गर्व है - खेल मंत्री सिंधिया
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मती यशोधराराजे सिंधिया ने कहा कि प्रदेश की
बेटियाँ अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में लगातार देश-प्रदेश तथा अकादमी का
नाम रौशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।
वाटर स्पोर्टस अकादमी की चम्पा मौर्य और प्रिंस परमार ने अंतर्राष्ट्रीय
स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड रैकिंग में चौथा स्थान अर्जित कर
इतिहास रचा है। मती सिंधिया ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में चैक रिपब्लिक के
प्राग में आयोजित केनो-स्लॉलम वर्ल्ड कप में चौथा स्थान प्राप्त कर लौटे
मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्टस अकादमी के विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Write comments