आर.के. स्वाई ने खाद्य आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाला
मध्यप्रदेश खाद्य आयोग के नव-नियुक्त अध्यक्ष आर.के. स्वाई ने आज पूर्वान्ह में सतपुड़ा भवन स्थित आयोग के कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। आयोग के सदस्य सचिव राजीव दुबे ने कार्यभार ग्रहण करवाया। प्रमुख सचिव खाद्य, के.सी. गुप्ता, खाद्य आयुक्त, विवेक कुमार पोरवाल, एम.डी. वेयर-हाउसिंग कॉर्पोरेशन कान्त बनोठ और खाद्य विभाग और आयोग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।आयोग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरण होने वाली खाद्यान्न सामग्री, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन एवं आंगनवाड़ी में बच्चों और महिलाओं को पूरक पोषण आहार के अधिनियम अंतर्गत क्रियान्वयन की मॉनीटरिंग एवं मूल्यांकन और इन योजनाओं के संबंध में जिला शिकायत निवारण अधिकारी द्वारा निराकृत शिकायतों की सुनवाई की जायेगी। आयोग कार्यालय में शिकायतकर्ता दूरभाष क्रमांक-0755-2556762 पर भी कार्यालय दिवस में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
No comments:
Write comments