यह शख़्स हर दिन प्लेन से पहुंचता है ऑफिस
कर्ट वोन बडिन्स्की एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और इसके साथ ही वह सैन फ्रांसिस्को स्थित एक टेक कंपनी के सह-संस्थापक भी हैं.वह लॉस एंजलिस से ऑफिस जाने के लिए हर दिन 6 घंटे की यात्रा करते हैं. कर्ट हर दिन इस दूरी को फ्लाइट से तय करते हैं. वह हफ़्ते में पांच दिन ऑफिस जाते हैं.
कर्ट सुबह 5:30 बजे जागते हैं. वह बॉब होप बर्रबैंक एयरपोर्ट जाने के लिए 15 मिनट ड्राइव करते हैं. इसके बाद उन्हें फ्लाइट से ओकलैंड जाने में 90 मिनट का वक़्त लगता है. हर महीने डेढ़ लाख रुपए (2,300 डॉलर) के किराए पर कर्ट सिंगल-इंजिन टर्बोप्रोप एयरप्लेन की असीमित सेवा हासिल कर सकते हैं.
एक बैकग्राउंड जांच के बाद वोन बडिन्स्की सीधे मुख्य टर्मिनल पर चले जाते हैं. किसी भी सामान्य सुरक्षा जांच से उन्हें नहीं गुजरना पड़ता है और वह पार्किंग के बाद सीधे प्लेन में पहुंचते हैं.
जब वह प्लेन में बैठ जाते हैं तो अपना काम शुरू कर देते हैं. हालांकि कर्ट वोन को पता है कि उनकी फ्लाइट कार्बन का उत्सर्जन करते हुए लक्ष्य तक पहुंचती है.
कर्ट वोन ने सैन फ्रांसिस्को में आवाजाही के लिए ओकलैंड एयरपोर्ट पर एक कार रखी है. यह कार बिजली से चलती है. लॉस एंजलिस में तो धूप निकलती है लेकिन सैन फ्रांसिस्को में धुंध और ठंड रहती है.
वोन 8:30 ऑफिस पहुंच जाते हैं और शाम में पांच बजे फ्री हो जाते हैं. शाम के पांच बजे ट्रैफिक का वक़्त होता है और वोन भी तब अपनी कार से ओकलैंड एयरपोर्ट के लिए रवाना होते हैं.
ओकलैंड एयरपोर्ट पर वोन 19:15 बजे फ्लाइट पकड़ लेते हैं. कर्ट वोन का घर बर्रबैंक में है और वह रात में नौ बजे पहुंच जाते हैं.
वोन कहते हैं, ''मैं छह घंटे की यात्रा के औचित्य को समझता हूं. इसमें वो सब कुछ है जिसे मैं चाहता हूं. मैं हर दिन सुबह होते ही दिन शुरू करने के लिए उत्साहित रहता हूं.''
No comments:
Write comments