माल्या पर कसेगा शिकंजा, पीएम मोदी ने थेरेसा मे से की बात
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की भारत वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष टेरीजा मे से मदद मांगी है। प्रधानमंत्री ने आर्थिक अपराधी माल्या की वापसी में ब्रिटेन से सहयोग का अनुरोध किया है। गिरफ्तारी वारंट से बचने के लिए माल्या महीनों से ब्रिटेन में छिपे बैठे हैं। लंदन की अदालत में उनकी भारत वापसी पर सुनवाई चल रही है।जी20 शिखर बैठक में भाग लेने पहुंचे मोदी ने हैम्बर्ग में शनिवार को टेरीजा से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने माल्या की वापसी में ब्रिटेन से मदद मांगी। इसके अलावा दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन संबंध के विस्तृत पहलुओं पर बातचीत भी की।मुलाकात के बाद एक ट्वीट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने भारत से भाग निकले आर्थिक अपराधियों की वापसी में ब्रिटेन से सहयोग करने के लिए कहा है। माल्या भारत में किंगफिशर एयरलाइंस के बैंक कर्ज मामले में वांछित हैं। माल्या की इस भंग विमानन कंपनी पर करीब 9000 करोड़ रुपये बकाया है। कई मामलों में वांछित माल्या मार्च 2016 से ब्रिटेन में रह रहे हैं।
अप्रैल में लंदन के एक थाने में उन्हें गिरफ्तार कर लाया गया और सशर्त जमानत पर छोड़ा गया। भारत और ब्रिटेन के बीच 1992 में प्रत्यर्पण संधि हुई थी लेकिन अभी तक केवल 2002 के गुजरात दंगा मामले के आरोपी समीरभाई विनुभाई पटेल का ही प्रत्यर्पण हुआ है।मालाबार अभ्यास से पहले जापान के साथ संबंधों की समीक्षा कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर बैठक से इतर अपने जापानी समकक्ष शिंजो एबी के साथ मुलाकात की। दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में बीजिंग की बढ़ती सैनिक दखल के बीच भारत-जापान मालाबार नौसेना अभ्यास की तैयारी में जुटे हैं। इस अभ्यास से पहले हुई मुलाकात में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों में हुई प्रगति की समीक्षा की।
No comments:
Write comments