जब मोशे ने कहा- 'डियर मिस्टर मोदी, आई लव यू'
इसराइल दौरे पर गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यरुशलम में एक बच्चे से ख़ासतौर पर मुलाक़ात की है.इस बच्चे का नाम मोशे है जिसने साल 2008 के मुंबई हमले में अपने मां-बाप को खो दिया है. तब चरमपंथियों ने चबाड हाउस पर भी हमला किया था जिसमें बेबी मोशे की जान किसी तरह बच गई थी.
बेबी मोशे की नैनी ने उसे बचाने में अहम भूमिका अदा की थी. मोशे की उम्र अब 11 साल है. वे अब इसराइल के अफुला में अपने दादा-दादी के साथ रहते हैं.
यरुशलम में इसराइली राष्ट्रपति बिन्यामिन नेतन्याहू और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मोशे ने मोदी के नाम एक लिखित संदेश पढ़ा.
इसमें उन्होंने कहा, डियर मिस्टर मोदी, मैं आपको और भारत के लोगों को प्यार करता हूं. मुझे खेलना पसंद है, मैं एक अच्छा छात्र बनने की कोशिश करूंगा. प्लीज़ मुझे इसी तरह प्यार करते रहें...मैं उम्मीद करता हूं कि कभी मुंबई आ सकूंगा...''
इसके जबाव में मोदी ने मोशे को भरोसा दिलाया कि वो जब चाहें भारत आ सकते हैं.
No comments:
Write comments